अकोला न्यूज नेटवर्क ब्यूरो दिनाक १६ अगस्त २०१४ :- Suicide News यूपी के अकबरपुर पुलिस थाने की सीमा से एक नाबालिग लापता हो गई थी। इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए बुलढाणा जिले के शेगांव निवासी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था।
जेल में बंद रहने के दौरान युवक ने गमछे से बैरक के पीछे जाकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है, जेल जैसे सुरक्षित स्थान पर कैदी ने Suicide News आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है ? ऐसे तर्क वितर्क लगाए जा रहे हैं। पुलिस की जांच के पश्चात मामला उजागर होगा। इस मामले की मजिस्टेट जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेगांव तहसील के समीर खान एक लडकी से चैटिंग के दौरान अपना दिल दे बैठा। सोशल मीडिया पर चल रही दोनों का प्यार इस कदर बढ गया कि दोनों ने एक साथ जीने की कसम खा ली। Suicide News आखिरकार लड़की के बुलाने पर समीर खान उससे मिलने के लिए उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर परिसर में पहुंच गया।
जहां पर लड़की को लेकर समीर अज्ञात स्थान पर चला गया । नाबालिग गायब होने के पश्चात उसके परिजन उसकी तलाश में जुट गए किंतु उन्हें लड़की के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। Suicide News आखिरकार लड़की के भाई ने अकबरपुर पुलिस थाने में अपनी बहन का अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि उनकी बहन एक नंबर से लगातार संपर्क में थी।
Suicide News पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। जांच के दौरान पुलिस को समीर के बारे में जानकारी निकाल ली। समीर के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को दोनों का विवाह करने का झांसा देते हुए बुलाया गया तथा पीडित को नाबालिग बताकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने समीर खान को गिरफ्तार कर नाबालिग के बयान के आधार पर अन्य धाराओं को संलग्न कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।
दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात समीर को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए। जेल में बंद रहने के दौरान समीर ने जेल में आत्महत्या किए जाने की जानकारी अकबरपुर के प्रभारी थानाधिकारी ने Suicide News मृतक के परिजनों को फोन द्वारा दी गई। समीर खान की जेल में हुई मौत को लेकर परिजनों को संदेह होने के कारण परिजन अकोला के विख्यात क्रिमीनल लायर एड नजीब शेख, एड मोबीन शेख को लेकर पहुंचे।
अधिवक्ता ने स्थानीय जमीयते उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती कमरूद्दीन, बहुजन मुक्ति पार्टी के युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष एड हितेंद्र राजभर उनके सहयोगियों, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जावेद सिद्दी के साथ पुलिस थाने पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। Suicide News इसी के साथ जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
जेल जैसे अति सुरक्षित स्थान पर विचाराधीन कैदी की आत्महत्या या हत्या ? Suicide News जैसे कई सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस की जांच के बाद उजागर होंगे। जेल प्रशासन ने विचाराधीन कैदी का शव का पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर परिजन शेगांव के लिए रवाना हो गए हैं आज मृतक को सुर्पूद ए खाक किया जायेगा।