WhatsApp

फिर्यादी शेख अरशद अस्पताल में जिदंगी मौत से जूझ रहा: आरोपी तक फरार पुलिस ढूंढने में नाकाम!

Share

अकोट शहर पुलिस थाने की सीमा में मामूली विवाद को लेकर आरोपी ने जख्मी के सिर पर पाईप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी पर कई शल्यक्रिया की गई किंतु जख्मी वर्तमान मेंअस्पताल में अनकान्सेस है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया किंतु आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मरीज की हालत चिंताजनक बनी हुई। अकोट शहर पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी शिकायत जख्मी की पत्नी ने पुलिस महासंचालक, अमरावती विशेष पुलिस महानिरीक्षक तथा जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में लगाई है। पुलिस महासंचालक को दिए ज्ञापन में जख्मी की पत्नी अकोट के गणगणे विद्यालय परिसर निवासी 23 वर्षीय जैनब बी शेख अरशद ने आरोप लगाया कि 24 सितंबर की दोपहर 1 बजे के दौरान अपने घर पर थी इसी बीच वहां पहुंचे पति के मामा अमरावती के चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोविंद पुर निवासी 50 वर्षीय शेख सलाम शेख गणी उनके पति शेख अरशद को लेकर किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे। दोनों के बीच चल रहे विवाद में उनके पति आरोपी को समझाने का प्रयास कर रहे थे किंतु आरोपी समझने की मनस्थिति में नहीं था। शाब्दिक विवाद के दौरान आरोपी ने उनके पति के सिर पर लोहे के छड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घटना स्थल से फरार हो गया। उक्त घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। इस मामले में अकोट शहर पुलिस थाने में शिकायत देने के पश्चात पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2),118(1), 352 के तहत अपराध दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के पति विगत एक माह से अकोला शहर के निजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे वे वर्तमान में बेहोश है। पुलिस ने जिन धाराओं में अपराध दर्ज किया है , उन धाराओं में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दायर कर रहा है। इस मामले में सम्बन्धित पुलिस अधिकारी व जांच अधिकारी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं इस घटना की वरिष्ठ स्तर पर जांच कर सम्बन्धित दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाए तथा दर्ज किए गए मामले में जानलेवा हमले की धाराओं को संल्गन करने की मांग भी शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में की है। इस शिकायत को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक क्या कार्रवाई करते हैं इस ओर शिकायतकर्ता तथा अकोट शहर वासियों की निगाहें लगी हुई है।



Leave a Comment

error: Content is protected !!